Anxiety pierced through Indian Premier League's bio-secure bubble on Monday with leading Indian off-spinner Ravichandran Ashwin and some Australian players withdrawing from the league amid the escalating Covid-19 crisis in India even as the BCCI insisted that the glitzy league will go on.
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है, इस घातक वायरस के लहर के बीच में इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 का आयोजन किया जा रहा है। इस सीजन अभी तक 20 मैच खेले जा चुके हैं लेकिन पिछले 2 दिनों में 4 खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट को बीच में छोड़ दिया है। ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल उठने लगा है की क्या इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 बीच में ही रद्द किया जाएगा। अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आप इस वीडियो को अंत तक जरूर देखे निश्चित तौर पर आपको इस सवाल का जवाब मिल जाएगा।
#IPL2021 #BCCI #Covid19